विश्व स्वाथ्य संगठन (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) के मुताबिक, भारत उन चार देशों में शामिल है जिनमें मलेरिया के वायरस ‘प्लास्मोडियम विवैक्स’ के कारण करीब 81% मौतें होती हैं। WHO ने कहा कि भारत में 18 करोड़ से अधिक लोग मलेरिया के बड़े जोखिम में हैं।
↧